नव-बिहार समाचार, नवगछिया: भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के धोबिनिया गांव में अनुमंडलीय संतमत सत्संग का दो दिवसीय 36वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को प्रारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र यादव , अधिवक्ता अनिल यादव, अध्य्क्ष परमानंद यादव ने फीता काट कर किया। जहां मौके पर कुप्पा घाट से आये स्वामी भागवत बाबा व स्वामी प्रमोद बाबा ने प्रवचन किया.
प्रवचन के दौरान स्वामी भागवत ने कहा कि भक्ति का मतलब है कि आपके भीतर हर उस चीज के लिए प्रेम की भावना है जो आप देखते हैं और सुनते हैं.
इस मौके पर संयोजक फूल बाबा, चंदेश्वरी यादव, उत्तम यादव, बनारसी यादव, उपेंद्र यादव, सुबोध यादव, बबलू यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.