ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उप्र में स्वाइन फ्लू के 8 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या हुई 2141

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के आठ नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या 2,141 तक पहुंच गई है। सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और पीजीआई से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 8 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि आलमबाग, गोमतीनगर, त्रिवेणीनगर और चारबाग के पास रहने वाले लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को उनके घर जाकर टैमी फ्लू बांटी गई है। सभी का इलाज उनके घरों पर ही चल रहा है।

रावत ने बताया कि आलमबाग निवासी कमल कुमार भाटिया की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।