ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विधानसभा का विशेष सत्र कल से, पहले ही दिन बहुमत होगा सिद्ध

पटना : बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 28 जुलाई से आहूत किया गया है। विशेष सत्र के पहले दिन नीतीश कुमार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करेंगे। गुरुवार को नीतीश मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण के तत्काल बाद आहूत कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया। 

बैठक के बाद कैबिनेट के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया के आज की बैठक में दो फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने पूर्व की कैबिनेट द्वारा स्वीकृत षोडश विधानसभा के षष्टम सत्र तथा विधान परिषद के 186वें सत्र आहूत करने की अधिसूचना को निरस्त करने का फैसला किया।

जबकि दूसरे प्रस्ताव के तहत षोडष विधनसभा के औपबंधिक कार्यक्रम को अपनी मंजूरी दी। औपबंधिक कार्यक्रम के तहत विधान मंडल का सत्र 28 जुलाई से होगा और पहले ही दिन नीतीश कुमार विधान सभा में अपना बहुमत साबित करेंगे।