ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रावणी मेला: पर्यटन मंत्री अनिता देवी कल करेंगी उद्घाटन

भागलपुर : नौ जुलाई से प्रारंभ हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला का उद्घाटन शनिवार को पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी। आठ जुलाई से आठ अगस्त तक मेले में सरकारी व्यवस्था रहेगी। इसके लिये मेला अवधि में अलग-अलग कार्यों के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई हैं। मेला दंडाधिकारियों को सफाई व्यवस्था पर निगरानी, रोशनी व बिजली आपूर्ति पर नजर रखने, डाक बम पर्ची वितरण की निगरानी रखने, स्वास्थ्य जांच शिविर पर नजर रखने सहित मेला परिसर में कचरा जमा नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद् के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते रहने को कहा गया है। नाव से गश्ती संबंधी प्रतिवेदन जमा करने की भी जिम्मेदारी दी गई है। शौचालय एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था बहाल रखने, घाट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने की भी जिम्मेदारी दी गई है।

आठ से 15 जुलाई तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक मेला दंडाधिकारी मो. इबरार आलम और सहायक मेला दंडाधिकारी सीओ सुल्तानगंज शशि कुमार रहेंगे। जबकि रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक डीटीओ राजेश कुमार व बीडीओ सुल्तानगंज इस जिम्मेदारी में रहेंगे। 16 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रथम पाली में वरीय उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह और सीओ नाथनगर सुशील कुमार होंगे वहीं दूसरी पाली में वरीय उप समाहर्ता दीपू कुमार और बीडीओ नाथनगर रहेंगे। 24 जुलाई से एक अगस्त तक एसएफसी के जिला प्रबंधक गुलाब हुसैन और सीओ गोराडीह सत्यनारायण पासवान की ड्यूटी प्रथम पाली में तथा दूसरी पाली में डीएसओ देवेंद्र कुमार दर्द और शाहकुंड के बीडीओ अमरेश कुमार रहेंगे।