ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

9 जुलाई से बाबा धाम को लेकर श्रादलुओं की विशेष मांग, हाई अर्लट जारी

रामायण सिंह, लखीसराय
जिले में श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर रखा है बताते चले की इस श्रावणी मेले का आयोजन शुरूआत 9 जुलाई से मेला की शुरूआत हो जाएगा। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों के आदेश पर लखीसराय, किउल जक्सन, जमालपुर, भागलपुर, सुल्तानगंज सहित अन्य रेलवे स्टेशन की
सफाई, जल प्रबंध, शौचालय सहित विभिन्न सुविधा जनक जनहित में जारी उपयोगी चीजो को लेकर विभागीय आदेश जारी कर दिया गया है। वही श्रावणी मेले में विशेष भीड़ को लेकर भागलपुर यंशवतपुर अंग एक्सप्रेस, मालदा आंनद बिहार एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानगंज में करने की मांग हुयी है। इस संबंध मे मालदा डिविजनल के डीआरएम सुनील कुमार सरदार ने बताया की तीन या पांच तारीख से सुल्तानगंज तक जाने वाली ओर किउल से सुल्तानगंज आने वाली सभी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा जो कुछ उचित होगा उसको कर दिया जाएगा। ज्ञात हो की इस श्रावणी मेले की शुरूआत सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से गंगा घाट से जल उठाकर झारंखड के देवघर बाबा बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्जना करते है इस समय लाखो लाख श्रदालुओं का भींड मंदिर के प्रांगण होता है इसके लिए कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम किया जाता है। प्रशासन हाई अर्लट जारी कर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात कर श्रावणी मेले को सफल करते है।