ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बोले CM नीतीश, इंटर में खराब रिजल्ट वाले करें ऑनलाइन आवेदन, एक महीने के अंदर आयेगा परिणाम

पटना : बिहार में इंटरमीडिएट के खराब हुए रिजल्ट से जुड़ी खबरों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिन छात्रों का रिजल्ट खराब हुआ है वे ऑनलाइन आवेदन करें. उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी किया जायेगा. साथ ही कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन भी जल्द से जल्द आयोजन किया जायेगा, ताकि जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं उन्हें मौका दिया जा सके.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग को 10वीं-12वीं का रोडमैप तैयार करने के लिए एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है. 10वीं-12वीं की कक्षाओं में पढ़ाई को और मजबूत करें. इसके लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत होगी तो उसकी भी व्यवस्था की जायेगी. शिक्षा बहाली से लेकर अन्य संसाधनों को भी दुरुस्त करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिजल्ट का जो प्रतिशत कम आया है उसे चुनौती के रूप में लिया जाना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की उम्मीद नहीं है.