ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार: अब मधुबनी की नेहा हुई आर्टस में टॉपर

  मधुबनी / राजनगर –  राजनगर प्रखंड अन्तर्गत पटवारा दक्षिण पंचायत के महराजगंज गाँव को लोग जमींनदारो के बगानो के लिए जानते है! जहाँ की बेटी ने बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 मॆ राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहरा दी थी, अब टॉपर गणेश का रिजल्ट फर्जी निकलने से टॉपर गणेश का रिजल्ट रद्द हो गया ।उसकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है इसलिए मधुबनी की नेहा आर्टस दुसरे टॉपर से अब टॉपर हो गई है  सुमन कुमार मिश्र की पुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि मैने कभी सोचा भी नहीँ था कि वो टॉप करेगी।

 उम्मीद की थी कि अच्छे नम्बरों से पास करूँगी, परंतु टॉपर बनना एक तरह से सरप्राइज है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने चाचा भगीरथ मिश्र एवं दादी को दिया। नेहा कुमारी ने इंटरमीडिएट कला की परीक्षा मॆ 81.4 प्रतिशत अंको के साथ पास कर एक नयी उपलब्धि हासिल की है। उनसे पूछा कि आगे वो क्या करना चाहती है तो हँसते हुए जवाब दी कि आगे वो यहीं से पढाई करना चाहती है। क्योंकि लड़कियों के लिये बाहर जाकर पढ़ाई करना सुरक्षित नहीं हैं । वो शिक्षिका बनना चाहती है। वह बताती है की शिक्षक बनकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दूँगी। उन्होने कहा कि बच्चों मॆ लगन और मेहनत हो तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है। लड़कियां किसी से कम नहीँ होती। दृढ़ संकल्प हो तो लड़कियों कूछ भी कर सकती है।