ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: बाढ़ पूर्व तैयारी ले एसडीओ ने कसी कमर, विभिन्न विभागों को सौंपा काम

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में आयी पिछले वर्ष बाढ़ की विकराल स्थिति को देखते हुए इस बार बाढ़ आने के पहले ही सभी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. जिसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अपनी कमर कस ली है। जिसके तहत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।

एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि बाढ़ को लेकर अनुमंडल स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आगामी 28 तारीख को बुलाई गई है। जिसमें बाढ़ से बचाव को लेकर प्रत्येक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि बाढ़ से पूर्व एसडीआरएफ द्वारा प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का अभ्यास भी किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न प्रखंडों की तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें नारायणपुर में 29 जून, बिहपुर में 30 जून को एसडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रशिक्षण मॉक ड्रील किया जाएगा।