ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सांसद पप्पू यादव ने छापेमारी कर फर्जी क्लीनिक को कराया सील

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), सहरसा: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को दवा दुकान की आड़ में चल रहे फर्जी क्लीनिक को बंद करा दिया. फर्जी क्लिनिक चलने की सूचना पर सांसद सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह के साथ
खतंर चौक पहुंचे और दवा दुकान सह क्लीनिक को सील करवा दिया. हालांकि सांसद के पहुंचने से पूर्व ही संचालक फरार हो गए. जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि दो मरीज का इलाज चल रहा था.
वहीं इस मामले में सीएस ने दवा दुकान के लाइसेंस को रद्द करने व नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही. जानकारी हो कि पप्पू यादव के सांसद बनने के बाद से ही फर्जी चिकित्सकों, अवैध नर्सिंग होम, पैथोलॉजी संचालक उनके निशाने पर रहे हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने इसी प्रकार स्वयं अपने से ही कई चिकित्सकों व नर्सिंग होम पर छापामारी अभियान चलाया था. जिस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
कुछ दिनों पूर्व भी दिशा की बैठक में सांसद ने सीएस से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम व क्लिनिक को बंद करने को कहा था, लेकिन सीएस ने अपने हाथ खड़े कर दिए. इस दौरान जाप नेता हरिहर गुप्ता, शशि यादव, गौतम कृष्ण, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, मुखिया इंदल यादव, प्रवक्ता शैलेन्द्र शेखर, समीर पाठक, लल्लू यादव, रंजन कुमार, पंकज क्रांति, बिडु सिंह, अरविंद खां, बचनू झा, सुनील यादव मौजूद थे.