ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तिमाभाविवि ने सीनेट चुनाव का परिणाम किया घोषित


नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने नवंबर 2016 में हुए सीनेट चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। यह चुनाव परिणाम
राजभवन से अनुमति नहीं मिलने के कारण पांच महीने से अधिक समय से सुरक्षित रखा गया था। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद कुलपति प्रो. एनके झा के निर्देश पर 23 मई को एक कमेटी के सामने चुनाव में शामिल सभी प्रत्याशियों की बैठक हुई और सबकी राय जानने के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। इन सदस्यों की सदस्यता की अवधि तीन वर्षों की होगी।
कैटेगरी नाम ग्रुप-ए सामान्य (एक सीट) डा. प्रभात कुमार राय, (पीजी जूलोजी)
ग्रुप-बी सामान्य (पांच सीट) डा. दयानन्द राय, (इतिहास, टीएनबी कॉलेज), डा. योगेन्द्र महतो, (हिन्दी, टीएनबी कॉलेज), मिहिर मोहन मिश्रा 'सुमन'(फिलॉस्फी, सबौर कॉलेज) डा. अभयानंद सहाय, (केमिस्ट्री, मारवाड़ी कॉलेज) डा. मनिन्द्र कुमार सिंह, (अर्थशास्त्र, एमएएम कॉलेज, नवगछिया)
ग्रुप-बी, ओबीसी (दो सीट) डा. अमरकांत सिंह, (इतिहास, मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज) डा. राजकमल साहू, (केमिस्ट्री, टीएनबी कॉलेज)
ग्रुप-बी, एससी (एक सीट) डा. अवधेश रजक, (साइकोलॉजी, मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर)
ग्रुप-सी सामान्य (दो सीट) डा. कंचन कुमार 'करुण' (फिजिक्स, एसजीएम कॉलेज, शेखपुरा) डा. राजा राम सिंह, (हिन्दी, सीएनबी कॉलेज, हथियामा, शेखपुरा)
ग्रुप-सी ओबीसी (एक सीट) डा. जीवन प्रसाद सिंह, (इतिहास, डीएनएस कॉलेज, भूसिया, रजौन) एलेक्टोरल कॉलेज-ए ग्रुप-एससी डा. विलक्षण रविदास, (पीजी इतिहास) एलेक्ट्रोरल कॉलेज-
बी ग्रुप-एसटी डा. कलाल बाखला, (इतिहास, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर) एलेक्ट्रोरल कॉलेज- ग्रुप-ए सुदर्शन कुमार, विधायक, बरबीघा, विधानसभा क्षेत्र एलेक्ट्रोरल कॉलेज-
ग्रुप-डी डा. अर्जुन प्रसाद, दाता सदस्य, (एके गोपालन कॉलेज, सुल्तानगंज) एलेक्ट्रोरल कॉलेज-
ग्रुप-बी प्रह्लाद यादव, विधायक, सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र
एलेक्ट्रोरल कॉलेज- ग्रुप-सी डा. उग्रमोहन झा, (शिक्षाविद् सदस्य, वीएलएस कॉलेज नवगछिया)
एलेक्ट्रोरल कॉलेज- ग्रुप-ई डा. राजीव रंजन सिंह, (मनोविज्ञान विभाग, सबौर कॉलेज) शिक्षकेत्तर कर्मचारी बलराम सिंह
इसमें एसटी कैटोगरी के सीट पर चुनाव नहीं होने के कारण यह पद खाली है।
चुनाव में टीएनबी कॉलेज के डा. डीएन राय लगातार तीसरी बार सीनेट के सदस्य चुनकर आए हैं। वह सबसे अधिक 128 मत पाए थे। वह सीनेट सदस्य के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्टोरिकल स्टडीज के कार्यकारिणी के सदस्य, बिहार इतिहार परिषद कार्यकारिणी सदस्य, थर्ड वर्ल्ड स्टडीज एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य और इंडियन इतिहास कांग्रेस के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।