ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

30 मई को बंद रहेगी भागलपुर जिले की सभी मेडिकल दुकान


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर। ऑल इंडिया ड्रग एसोसिएशन के आह्वान के तहत भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के 1800 मेडिकल दुकान 30 मई को बंद रहेंगी। इस दौरान दवा का लेनदेन पूरी तरह से बंद रहेगा। बंदी में हॉलसेल और रिटेलर सारे दुकानदार शामिल रहेंगे।
इसकी जानकारी भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव प्रशांत कुमार ठाकुर ने देते हुए बताया कि मेडिकल दुकानों में फार्मास्टिट की बहाली और ऑनलाइन मेडिकल शॉप चलाने के विरोध में यह हड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि देश और राज्य में फार्मासिस्ट की कमी है। बावजूद मेडिकल दुकान में फार्मासिस्ट रखने के लिए सरकार दबाव डाल रही है। वहीं ऑनलाइन दवा की डिलेवरी से गुणवत्ता और जान दोनों को खतरा रहता है।