ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इस बार 20% कम हो सकता है बिहार इंटर का रिजल्ट

नव-बिहार समाचार, पटना: कदाचार मुक्त परीक्षा का असर इस बार भी इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर दिखेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सूत्रों की मानें, तो इंटर के तीनों संकाय के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले इस बार 15 से 20 फीसदी की गिरावट होगी. साइंस संकाय में इस बार 40 से 45 फीसदी तक ही छात्रों को सफलता मिल सकती है. वहीं आर्ट्स का रिजल्ट भी 50 फीसदी पर सिमट जायेगा. काॅमर्स संकाय की बात करें तो 60 से 65  फीसदी तक रिजल्ट आ सकता है. ज्ञात हो कि 2016 में भी कदाचार मुक्त परीक्षा के कारण रिजल्ट कम हुआ था. लेकिन, इस बार बार कोडिंग व्यवस्था में परीक्षा लिये जाने की वजह से रिजल्ट गिरने की उम्मीद दिख रही है.

सबसे अधिक प्रथम श्रेणी पर असर : समिति सूत्रों की मानें तो प्रथम श्रेणी में पास करने वाले परीक्षार्थी की संख्या काफी कम है. 2016 में साइंस संकाय में प्रथम श्रेणी में 27.30 फीसदी रिजल्ट हुआ था. इस बार यह मात्र 20 फीसदी तक होने की उम्मीद है. वहीं, आर्ट्स में 11.81 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. इस बार 8 फीसदी तक यह रिजल्ट जा सकता है. वहीं कॉमर्स संकाय में 36.56 फीसदी छात्राएं और 18.40 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. कॉमर्स संकाय में रिजल्ट आठ से नौ फीसदी कम हो सकता है. 

बार कोडिंग के कारण पैरवी फ़ैल:
2017 में उत्तर पुस्तिका मे बार कोडिंग होने के कारण पैरवी काम नहीं आयी. इंटर रिजल्ट की अभी संभावित तिथि 30 मई है. समिति सूत्रों की मानें तो रिजल्ट लगभग तैयार है, लेकिन एक-दो दिन और लग सकता है. तिथि पर फैसला आज होगा.
 
ऐसा हो सकता है इंटर का रिजल्ट  

संकाय 2016 में पास 2017 में  संभावित पास

साइंस 67.06 फीसदी 45-50 फीसदी 

कॉमर्स 80.87 फीसदी 60-65 फीसदी 

आर्ट्स 56.73 फीसदी 40-42  फीसदी