ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: घुड़सवार समर्थक लाने पर हुई प्राथमिकी

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए प्रत्याशी को घुड़सवार समर्थक लाना काफी महंगा पड़ गया। इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नवगछिया प्रशासन द्वारा संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ नवगछिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
निर्वाची पदाधिकारी एसके अलबेला के अनुसार मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह के बयान पर वार्ड संख्या 10 के प्रत्याशी कैलाश सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। कैलाश सिंह वार्ड संख्या दस से नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार को नवगछिया अनुमंडल परिसर में पहुंचे थे। उनके साथ 15-20 की संख्या में घुड़सवार समर्थक भी आए थे। इससे नवगछिया अनुमंडल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। इस दौरान जब नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी व अनुमंडल पदाधिकारी के अंगरक्षक ने घुड़सवारों से पूछा कि आपलोग किसके समर्थन में आए हैं तो यह सुनकर सभी घुड़सवार अपना-अपना घोड़ा लेकर वहां से तुरंत निकल गए थे।