ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देर रात बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल

नवगछिया, भागलपुर : शनिवार 4 मार्च की देर रात हुई झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। पिछले तीन दिनों से तापमान में जो दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई थी, उसमें अचानक कमी आ गई। बारिश के बाद ठंडी हवा बहने से पंखा चलाकर सोए लोगों ने घर का पंखा बंद कर लिया, ओढ़ने के लिए चादर निकाल ली।
बताते चलें कि रात करीब सवा 12 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। एकाएक बादल गरजने लगे। कुछ देर बाद ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। रविवार को भी सुबह आठ बजे तक आसमान में बादल छाया रहेगा। तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव की उम्मीद है। बीते तीन दिनों से बंगाल की खाड़ी में हवा का निम्न दाव बनने के कारण नमी युक्त पूर्वा हवा चल रही थी। आसमान में भी बादल छाए हुए थे। कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बूंदा-बांदी भी हुई थी। बीएयू के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार के अनुसार रविवार के बाद आसमान साफ हो जाएगा। हालांकि होली तक मौसम गुलाबी रहने का संकेत है।