ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्णिया में खुला पासपोर्ट कार्यालय, हवाई सेवा भी जल्द

पूर्णिया : अब कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के लोगों को पासपोर्ट के लिये अनावश्यक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। इन्हें पूर्णिया में एक ही छत के नीचे सारी कागजी खानापूर्ति को पूरा कर पासपोर्ट बना दिया जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार को हो भी गई। पहले ही दिन 50 से ज्यादा आवेदन आए । पूर्णिया प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने किया। यहां पूर्णिया के अलावा कटिहार, अररिया और किशनगंज के लोग पासपोर्ट बनवा सकेंगे।

शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा
उपरोक्त मौके पर सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से सीमांचल के लोगों को काफी ख़ुशी मिल गई है। पढ़ाई करने, हज यात्रियों और रोजगार के लिए विदेश जाने वालों को अब पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सांसद ने इसके लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को साधुवाद देते हुए बताया कि जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से पूर्णिया से हवाई सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।’