ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब कार्ड नहीं इस टेक्निक से कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, ऐसे करेंगे यूज

नईदिल्ली। केंद्र सरकार और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए कई नए तरीके अपना रहे हैं। शॉपिंग के दौरान
डिजिटल पेमेंट करते वक्त कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान लंबे प्रॉसेस की वजह लाइन में ही लगे रहना पड़ता है। अब सरकार इसे और भी आसान बनाने जा रही है, जिससे सिर्फ कुछ सेकेंड में डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है।
सरकार द्वारा इस प्रयोगों को अमल में लाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। देश के कई राज्यों की सरकारे करीब लाखों की संख्या में पीओएस मशीनें खरीदने जा रही है। हालांकि आपको बता दें कि पीओएस की अपेक्षा सरकार डिजिटल पेमेंट के एक और तरीके पर मंथन कर रही है। इस तरीके को हाल ही में आरबीआई ने लागू करने की तैयारियां शुरू की हैं। आइए हम बताते हैं क्या है वो नया तरीका...
कार्ड स्वाइप नहीं, बल्कि सिर्फ क्यूआर कोड
अब बगैर कार्ड स्वाइप किए पेमेंट करना संभव होगा। यह सब कुछ क्यूआर कोड के जरिए होगा। वीजा, मास्टरकार्ड और रूपे के साथ पेमेंट कंपनियां भी जल्द इसके लिए क्विक रिस्पॉन्स (क्यूआर) कोड आधारित एक एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रही हैं। इससे मर्चेंट वर्तमान उपयोग किए जा रहे भारी भरकम और महंगे पीओएस मशीन के बिना ही ग्राहक के मोबाइल फोन से पेमेंट ले सकेंगे।