ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

निगरानी विभाग ने जमुई डीसीएलआर पर कसा शिकंजा

पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गुरुवार को बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और जमुई के भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) आलोक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए। आलोक कुमार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने आय के ज्ञात स्नोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एक मामला दर्ज किया है। उनके पटना और जमुई के घर पर एक साथ छापेमारी शुरू हुई। गुरुवार की देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

आलोक कुमार के पटना स्थित ठिकाने से राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जमीन, फ्लैट व मकान की खरीद से संबंधित कई दस्तावेज, विभिन्न बैंकों के पासबुक, बैंक लॉकरों की चाबियां और विभिन्न वित्तीय संस्थानों में करोड़ों के निवेश से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। इसमें चार करोड़ से भी अधिक के निवेश तो एक निजी वित्तीय कंपनी में ही किए गए हैं। निगरानी के सूत्रों ने बताया कि बरामद सभी बैंक खातों को फ्रीज करने तथा बैंक लॉकरों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।