ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बाल बाल बची मुजफ्फरपुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, हादसा टला

पटना। सोनपुर रेलवे डिविजन में रविवार देर रात एक बड़े रेल हादसे को होने से बचा लिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 'जानबूझकर' पत्थर के दो स्लैब ट्रैक पर रख दिए गए थे, जिन्हें जानकारी मिलते ही हटा लिया गया। ट्रैक पर स्लैब पड़े होने की जानकारी देने वाले पट्रोलिंग टीम के 2 सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को ही एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 39 लोगों को मौत हो गई थी।
पूर्व मध्य रेल के जनरल मैनेजर डीके गायेन ने संवाददाताओं को बताया कि स्लैब को पट्रोलिंग के दौरान हटाया गया। गश्तीदल के दो सदस्यों ने दो स्लैब देखे जो 'जानबूझकर' ट्रैक पर रखे गए थे। ये स्लैब दलसिंहसराय और सथाजगत रेलवे स्टेशन के बीच रखे गए थे। घटना रात 12.20 बजे की है जब मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। पत्थर को गश्त कर रहे चार लोगों द्वारा हटाना मुश्किल था, जिसके बाद उन्होंने दलसिंहसराय स्टेशन को इसकी जानकारी दी और आरपीएफ, जीआरपी और इंजिनियरिंग डिविजन के अधिकारी वहां रात 1.22 बजे पहुंचे। ट्रैक रात 1.44 तक साफ हुआ। इस बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस को दलसिंहसराय स्टेशन पर रोक लिया गया। गश्तीदल के सदस्य मंजूर आलम और रमेश प्रजापति को इसके लिए सम्मानित किया जाएगा। सोनपुर रेलवे डिविजन के जीएम ने कहा कि हाल के दिनों में ट्रेन दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैक की पट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।