निश्चय यात्रा का दूसरा दिन : मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा
पटना (NNN) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार का काम बोल रहा है। लोक शिकायत निवारण व शराबबंदी कानून से हम डिगनेवाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को मोतिहारी जिला स्कूल के प्रांगण में चेतना सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.19 करोड़ लोगों ने संकल्प पत्र भर शराब न पीने का संकल्प लिया है। इसका प्रभाव भी दिखने लगा है। पड़ोसी प्रदेश झारखंड, यूपी से शराबबंदी की आवाज उठने लगी है। गुजरात ओबीसी की रैली में बिहार जैसा शराबबंदी कानून लागू करने की मांग उठी।