जुगाड़ पर रेलवे की कड़ी नजर, अब 15 हजार से ज्यादा के टिकट पर देना होगा पैन कार्ड
नवगछिया, भागलपुर (NNN) : मिल रही जानकारी के अनुसार हजार और पांच सौ के पुराने नोटों को खपाने के लिए लोग अब रेलवे का भी सहारा ले रहे हैं। इस दौरान लोग अभी एसी वन और एसी टू का टिकट ले रहे हैं। 30 से 45 हजार तक के टिकट की बुकिंग करा रहे हैं। यह स्थिति नवगछिया और भागलपुर समेत हर रिजर्वेशन काउंटर की है। सबसे बड़ी बात है कि ये टिकट दो से चार दिन बाद का नहीं बल्कि नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले सप्ताह का टिकट कटवा रहे हैं। इस कारण रेलवे बोर्ड ने तुरंत एक सर्कुलर जारी किया कि अब 15 हजार से ज्यादा के रेल टिकट लेने पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।