भागलपुर (NNN)। शहर के बैंकों में 100 के नोट का टोटा हो गया है। छोटे नोटों की कमी को दूर करने एवं बाजार में नोटों का संतुलन बनाए रखने के लिए एसबीआई ने सोमवार से 10 रुपये के सिक्के के वितरण का निर्णय लिया है। इसके लिए एसबीआई के करेंसी चेस्ट में 10 करोड़ का सिक्का आया है। स्टेट बैंक के डीजीएम विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को एसबीआई के द्वारा 10, 20 एवं 50 रुपये के नए नोट को भी बांटा गया है। उन्होंने बताया कि एक ही आईडी पर बार-बार नोट बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे बैंक से लौटाया जा रहा है।