कटिहार (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधीन पड़ने वाले कटिहार स्टेशन के अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कारण अक्सर ट्रेनों को बेवजह लेट किया जाता है। इसका ताजा उदाहरण
आज हाटे बाजारे ट्रेन को भी लेट करना है।
जानकारी के अनुसार 13163 अप सियालदह से सहरसा के बीच चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस के कटिहार पहुँचने का निर्धारित समय 07:40 है। इसकी जगह यह ट्रेन कटिहार 07:30 में ही यानि 10 मिनट पहले ही पहुँच गयी। इसके कटिहार से खुलने का निर्धारित समय 08:00 बजे था। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से यह ट्रेन 08:30बजे खुली। पता करने पर कोई कारण नहीं बताया गया।
जो ट्रेन 10 मिनट पहले पहुंचे, उसे 30 मिनट विलम्ब से चलाने का मतलब स्पष्ट है कि पूरी तरह से लापरवाही और समय से खिलवाड़ है।