नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज़ नेटवर्क) : जहां एक ओर भागलपुर जिले की बड़ी आबादी इन दिनों बाढ़ की परेशानी झेल रही है। वहीं वर्षा रानी भी (विधायक नहीं) रह रह कर इन बाढ़ पीड़ितों पर सितम
बरसा रही है। जो जले पर नमक के समान है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नवगछिया, भागलपुर, कहलगांव, सबौर, कटिहार इत्यादि क्षेत्रों में आज दिन भर रह रह कर वर्षा का योग बना हुआ है। इस दौरान हल्की तेज हवा भी चलने की संभावना है।
जहां भागलपुर जिले के 11 प्रखंडों में किसी तरह से सड़क किनारे एवं अन्यत्र जीवन गुजार रहे लोगों को बारिश की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा परेशानी वह लोग झेल रहे हैं जो खुले आसमान के नीचे समय काट रहे हैं। बाढ़ की विभीषिका से विस्थापित लोग खुले आसमान और खुली छत पर जीने को मजबूर हैं। वहीं उन्हें वर्षा के कहर का भी सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल अगले दो-तीन दिनों तक रह रह कर वर्षा होने की संभावना भी बरकरार है।