नई दिल्ली: राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी है। लिहाजा अब शहाबुद्दीन को फिर जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करते हुए
शहाबुद्दीन को जेल भेजने का आदेश दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के एक मामले में विवादास्पद राजद नेता शहाबुद्दीन की जमानत मंजूर करने संबंधी पटना हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार किया। सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन से आत्मसमर्पण करने को कहा और बिहार सरकार को उन्हें तत्काल हिरासत में लेने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया।
शहाबुद्दीन को सात सितम्बर को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। उन्हें तेजाब कांड में जमानत मिली थी। इसके बाद दस सितम्बर को वह भागलपुर जेल से रिहा हो गए थे। वह दर्जनों मामलों में 11 वर्ष से जेल में बंद थे।