इसके साथ ही साथ नवगछिया बाजार के लोग बिजली संकट भी 2 दिनों से झेल रहे हैं। गंगा के बाढ़ का पानी काफी तेज गति से लक्ष्मीपुर बांध को तोड़ने के बाद एनएच किनारे स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में भी प्रवेश कर चुका है । जिसकी वजह से वहां से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो चुकी है । किसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रंगरा फीडर से कुछ समय के लिए नवगछिया बाजार को बिजली आपूर्ति की जा रही है । इस दौरान आटा चक्की मील या अन्य 3 फेज लाइन वाले कनेक्शन बाधित है । काफी कमजोर और काफी कम बिजली मिलने से लोगों को गर्मी की परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है, साथ ही साथ शुद्ध पेयजल और मोबाइल चार्जिंग की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है, इसके अलावा अंधेरे का भी सामना करना पड़ रहा है।