ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला पदाधिकारी ने लापरवाह पदाधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण, हो सकती है प्राथमिकी भी


भागलपुर (नवबिहार न्यूज़ नेटवर्क ) : भागलपुर के जिला पदाधिकारी आदेश तितरमारे ने जिले में चल रहे बाढ़ राहत वितरण और कार्य में हो रही कई जगहों पर लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। साथ ही इन अधिकारियों पर प्रपत्र 'क' गठित करने को लेकर स्पष्टीकरण भी पूछा है। वही इनके ऊपर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है।
जानकारी के अनुसार इन लापरवाह पदाधिकारियों से पूछा गया है स्पष्टीकरण। जिनमें सबौर के बीडीओ रघुनंदन प्रसाद हैं,  साथ ही जिला के इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, नाथनगर के अंचल अधिकारी सुशील कुमार और सुल्तानगंज के अंचल अधिकारी श्रीधर पांडे शामिल हैं। इनके अलावा जिला पशुपालन पदाधिकारी जीके झा से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। इनके खिलाफ पशु चारा वितरण में लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही है।