गिट्टी व्यवसायी ललन हत्याकांड सहित कई मामलों का पुलिस ने किया खुलासा
नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क)। नवगछिया के मुकंदपुर चौक स्थित बालू गिट्टी व्यवसायी राजीव कुमार साह उर्फ ललन कुमार साह की हत्या मामले का खुलासा करते हुए नवगछिया एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि इस हत्याकांड में गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही लतरा गांव निवासी भैरव यादव उर्फ महेश यादव के पुत्र पवन यादव तथा रामरति यादव के पुत्र पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव उर्फ छोटूआ ने गोली मारकर बालू गिट्टी व्यवसाई ललन शाह की हत्या की थी तथा पंचगछिया निवासी परमानंद सिंह के पुत्र नवल सिंह बाइक पर दोनों को लेकर फरार हुआ था। एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के अनुसार यह हत्या शुद्ध रुप से व्यवसायीक दुश्मनी के कारण ही करवाई गई है। सुपारी देने में उन्हीं 4 लोगों का हाथ बताया जा रहा है जिन चार लोगों का नाम प्राथमिकी में भी दर्ज हैं।
इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इस हत्याकांड में शामिल पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा हत्या के दौरान उपयोग किया गया हथियार भी जप्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़ा मवेशी हाट लूटकांड और परबत्ता में ट्रक लूट कांड तथा नवगछिया में लूट कांड में भी लतरा के छोटू गैंग का ही हाथ है। जिसमें में कम से कम 10 लोग शामिल हैं। इनमें से लतरा का छोटू और पवन तथा रिंकू के अलावा पकरा का सिंटू सिंह और तेतरी का राहुल राय भी शामिल है। जिनके पास से कई सबूत भी जब्त किये जा चुके हैं। जहां राहुल राय को जेल भी भेजा जा चुका है वहीँ रिंकू और पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले ही चारों नामजदों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार से नवगछिया में हाल के दिनों में हुए लूट और हत्या का खुलासा हो चूका है। शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी भी लगातार जारी है।