ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में अब 2 घूंट भी नहीं होगी नसीब, हर तरह की शराब पर लगा प्रतिबंध

नवबिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)।
बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ा एलान करते हुए देसी के बाद अब विदेशी शराब पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. आज नीतीश कैबिनेट की बैठक में विदेशी शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देसी शराब पर लगाए गए प्रतिबंध पर जिस तरह से राज्य के लोगों का साथ मिला, उसे देखते हुए सरकार ने तुरंत प्रभाव से विदेशी शराब पर भी बैन लगाने का फैसला किया है. और इस संबंध में तुरंत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.

कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश ने कहा कि सरकार ने  अगले चरण  से विदेशी शराब को बंद करने का फैसला लिया था लेकिन नई शराब नीति के लागू होने के महज 4 दिन जिस तरह से लोगों और खास तौर से महिलाओं ने विदेशी शराब के दुकानों का भी विरोध किया. ऐसे में लगा कि पूरा बिहार शराबबंदी को लेकर एक हैं.

सीएम ने कहा कि लोगों के स्वस्फूर्त समर्थन के कारण सरकार ने तत्काल प्रभाव से विदेशी शराब की दुकानों को बंद करनेे का फैसला लिया है. इसके साथ ही सरकार ने उन सभी दुकानों को रद्द कर दिया है जिनके माध्यम से बिवरेज कॉर्पोरेशन को बिहार में विदेशी शराब बेचनी थी.