बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने नवगछिया और बांका नगर पंचायत के अलावा 15 और नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने की सहमति दे दी है। नगर परिषद बन जाने के बाद इन जगहों में नागरिक सुविधायें भी बढ़ जायेंगी तथा विकास के लिये अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। नगर परिषद् में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत भी अलग से राशि की व्यवस्था का प्रावधान है।
फिलहाल नवगछिया नगर पंचायत में 23 वार्ड हैं। जिसकी आबादी लगभग 60 हजार है। नगर परिषद् का दर्जा मिल जाने के बाद वार्डों का पुनर्गठन भी होगा, इसके साथ ही वार्डों की संख्या भी बढ़ जायेगी। केंद्र प्रायोजित योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।