हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और ईएमयू के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में ईएमयू के ड्राइवर की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा करीब 8.25 बजे हुई. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और ईएमयू एक ही ट्रैक पर चल रही थी. इसी दौरान ईएमयू ने पीछे से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को टक्कर मारी. दोनों ट्रेनें दिल्ली की ओर आ रही थी.
इस दुर्घटना में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया. डॉक्टरों की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. मथुरा में कई ट्रेनें रोक दी गई है.
इस हादसे का असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है. कई स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.