ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में दिन दहाड़े हुई युवक की हत्या

नवगछिया में जमीन विवाद को लेकर पचीस वर्षीय युवक की दिन दहाड़े हत्या का आरोप
नवगछिया न्यायालय के मुंसिफ कोर्ट में चल रहा था मामला, आज कोर्ट में थी तारीख
कोर्ट से ही गवाही के लिए बहन को लाने बाइक से सिहकुंड जा रहा था युवक श्रवण कुमार
रास्ते में जीरो माइल तेतरी के समीप की घटना
मृत युवक को अज्ञात टेम्पो ने तत्काल पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल,
युवक का मोबाइल भी था गायब
घटना की सुचना मिलते ही कोर्ट से विधवा माँ और सभी बहनें पहुंचीं अनुमंडलीय अस्पताल
बहनों की चीत्कार से सिहर उठा पूरा अस्पताल परिसर, छह बहनों का अकेला भाई और घर का चिराग था मृतक श्रवण कुमार
मृतक की माँ गौरी देवी के अनुसार छह डिसमिल जमीन का विवाद मृतक के चाचा सत्तन शर्मा और मालो शर्मा से चल रहा था, जिसे लेकर गाँव में पंचायत भी हुई थी जिसे मानने को वे लोग नहीं थे तैयार, ह्त्या कराने की कर रहे थे कोशिश, जिसकी जानकारी भी दी थी पंचों को। इसी डर से गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा छोड़ कर रह रहे थे घोघा गाँव में।