मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सामाजिक मुद्दे पर आधारित अपने शो 'सत्यमेव जयते-3' के साथ फिर छोटे पर्दे पर लौट आए हैं। रविवार को प्रसारित हुए तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में उन्होंने जीवन में खेल के महत्व को रेखांकित किया, साथ ही बताया कि कैसे खेल व्यक्ति और देश के भविष्य को बदल सकता है।
48 वर्षीय अभिनेता ने युवाओं को नशे से दूर रहने और इसकी जगह खेल को अपना नशा बनाने का अपील की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस प्रयास के लिए आमिर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
शो के दौरान सबसे पहले किशोर अपराधी अखिलेश की कहानी दिखाई गई जो फुटबाल खेलने में अपना समय बिताने लगा था। कोच की मदद से उसने खेल की बारीकियों को समझा और बाद में वर्ष 2010 में ब्राजील में आयोजित हुए होमलेस वर्ल्ड कप टीम की कप्तानी की।
कार्यक्रम के दौरान आमिर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत चुकी गीता और बबिता नाम की दो बहनों से भी मिलवाया। दोनों ही बहनों ने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने कुश्ती जैसे खेल में अपनी जगह बनाई। इस एपिसोड में आमिर ने कुछ ऐसे लोगों से भी मिलवाया जो देश में खेल के महत्व और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में बैडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल भी नजर आईं। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया।