ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नशे की सूई लगा लूटी स्कार्पियो


पटना से रिजर्व कर लायी गयी स्कार्पियो को वाहन में सवार यात्रियों के रुप में मौजूद अपराधियों ने चालक सह वाहन मालिक को नशे की सूई लगाकर मंगलवार की शाम पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बखरी कृषि फार्म के समीप लूट लिया। स्कार्पियो पर सवार पांच अपराधियों ने सूई से अचेत चालक को फेंक वाहन लेकर चलते बने।
इस संबंध में पटना निवासी वाहन चालक सह मालिक ने होश आने पर बताया कि सुबह तीन व्यक्तिों ने उसका वाहन रिजर्व किया था। नवगछिया पहुंचने पर उसी गाड़ी पर दो व्यक्ति और सवार हो गये। कुर्सेला आने पर उसे बगल में बैठाकर वह लोग खुद गाड़ी चलाने लगे। इसी बीच पीछे से उनके कमर में तीन सूई भोक दी। जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर ग्रामीणों को उक्त घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पोठिया पुलिस को दी गई। पोठिया ओपी के सअनि धनराज शर्मा चालक को इलाज हेतु पीएचसी समेली ले गये। उन्होंने स्कार्पियो का नंबर बीआर 1 पी/4356 बताया। वैसे पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाजरत व्यक्ति से पूरी पूछताछ नहीं हो पायी है।