ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीमांचल एक्सप्रेस के लेट की नहीं रही कोई सीमा


आनन्द विहार टर्मिनल (दिल्ली) से नवगछिया के रास्ते राधिकापुर ( जोगबनी ) के बीच चलने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस के लेट चलने की इन दिनों कोई सीमा नहीं रह गयी है। जहां यह ट्रेन पहले दो से तीन घंटे लेट से आती थी। इसके बाद पाँच से छह घंटे लेट से आने लगी। वहीं अब यह ट्रेन सत्रह से उन्नीस घंटे तक लेट से आने लगी है। जिसके फलस्वरूप सीमांचल एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों का कठिनाइयों के कारण सब्र तो टूटता ही है। साथ ही रेल को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 
जानकारी के अनुसार 23 जुलाई बुद्धवार को यह ट्रेन 17 घंटा लेट हो जाने के कारण रात 9 बजे के बाद नवगछिया पहुंची। जिससे इस ट्रेन के यात्रियों को पूरे दिन भर नवगछिया स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। जबकि 26 जुलाई को लगभग 19 घंटे लेट हो जाने के कारण यह ट्रेन रात 11 बजे के बाद नवगछिया स्टेशन पहुंची। जिसकी वजह से जोगबनी से दिल्ली के लिये चलने वाली 12487 अप सीमांचल एक्सप्रेस भी कई घंटा लेट हो जाती है।