ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कराची एयरपोर्ट पर आतंकी हमला, सभी आतंकी ढेर


कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात आतंकियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक 10 आतंकी रात करीब 11 बजे कराची एयरपोर्ट पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के भीतर घुस गए। आतंकियों की गोली से सुरक्षाकर्मियों समेत 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक सेना ने जवाबी कार्रवाई में सभी दसों आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर, क्लाशनिकोव राइफल और कुछ आत्मघाती जैकेट भी बरामद हुए हैं। पाक फौज के सूत्रों का कहना है कि सभी आतंकी उज्बेक मूल के थे। और इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। पूरी रात पाकिस्तानी फौज और आतंकियों के बीच गोलीबारी होती रही। और आखिरकार सुबह 5 बजे के करीब सेना ने जानकारी दी कि सभी आतंकियों को मार गिराया गया है।
आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन करीब 6 घंटे तक चला। सूत्रों का कहना है कि आतंकी किसी विमान को अगवा करने की फिराक में थे, लेकिन वो अपने मंसूबों में नाकाम रहे। गनीमत ये रही कि कोई मुसाफिर इस आतंकी वारदात का शिकार नहीं हुआ। पाक फौज ने ये भी साफ किया कि इस हमले में किसी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फौज के मुताबिक एयरपोर्ट पर आग की जो तस्वीरें दिख रही थीं वो एक इमारत में लगी आग की थीं।