नवगछिया का पारा जहां आज दोपहर बाद 43 पर पहुंचा । वहीं इस भीषण गर्मी और उमस के दौरान बिजली भी रह रह कर दगा देती रही । इस दौरान बिजली गुल होते ही महिलाएं और नौनिहाल ऊपर पंखे को रह रह कर निहारते नजार आये।
इसके साथ ही भाजपा के बिनोद मंडल, मुकेश राणा, जेम्स, बंटी के अलावा प्रसेंजित कुमार, बिक्रम कुमार, नरेश कुमार लोगों ने मांग की है कि इस भीषण गर्मी के दौरान बिजली लगातार मिलनी चाहिये।
