ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में जदयू विधायक गोपाल मंडल के साढ़ू की घर में हुई हत्या


प्रतिबंध रहने के बावजूद देर रात बज रहा था डीजे। 
डीजे की आवाज में गुम हुई गोली की आवाज। 
हत्या का कारण हो सकता है राजनीति । 
नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना की पुलिस हुई उदासीन । 
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के साढ़ू शशि रंजन उर्फ रानू दास उर्फ रानू मंडल की हत्या अपराधियों ने शनिवार की देर रात गोली मारकर कर दी। जो किसान के साथ साथ प्रॉपर्टी डीलर भी था। घटना के समय मृतक शशि रंजन उर्फ रानू रंगरा क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला स्थित अपने घर पर बैठकर रात्रि करीब साढे़ ग्यारह बजे टीवी देखने के बाद सो रहा था। मृतक की पत्‍‌नी किरण देवी के बयान पर पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की है। हत्या के कारण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस इस घटना को राजनीतिक हत्या होने की संभावना से भी इंकार नहीं कर रही है। रविवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची रंगरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की। मामले को लेकर पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। मृतक की पत्‍‌नी ने पुलिस को बताया कि खाना खाने के बाद उनके पति टीवी देख रहे थे। इस दौरान वह अपने दोनों बेटियों के साथ सोने चली गई। इस बीच पति शशिरंजन गेट खोलकर घर के बाहर निकल गए। वे नित्य दिन टहलने के बाद सोने जाते थे। इस बीच गांव में बारात के दौरान डीजे बज रहा था तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनकर जब मैं पति के कमरे में गई तो देखा कि उनके सिर से खून बह रहा था। 
विधायक गोपाल मंडल के सबसे छोटे साढ़ू की पत्नी ने आशंका जतायी है कि अपराधी छत के रास्ते घर में घुसे और गोली मारकर चलते बने। अपराधियों के भागने का निशान भी छत पर पाया गया है। वहां एक खाली कारतूस भी पड़ा था। पुलिस घटना की सूचना पाकर सुबह पांच बजे घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए शव परिजन को सौंप दिया। नवगछिया के पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। रविवार की शाम को एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर साक्ष्यों को ढूंढने का प्रयास किया।
इस मामले में पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है। जिसका कॉल डिटेल देखा जायेगा। साथ ही मृतक की पत्नी द्वारा उपयोग में लाये जा रहे दोनों सीम का मोबाइल नंबर भी लिया है, कॉल डिटेल खँगालने के लिये। जिससे अनुमान लग रहा है कि पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पर भी जा रही है। जिसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही हो पाएगा। लेकिन इतना तो माना ही जा रहा है कि नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल ऊंचा हुआ है जहां पुलिस कमजोर बनी हुई है।