नवगछिया में हुए एक दोहरे हत्या कांड के नामजद आरोपी व अपराधी कुमोदी यादव ने बुद्धवार को पुलिस के समक्ष यह खुलासा किया है कि खरीक के समीप कोसी नदी किनारे से बरामद दो लाशों में से एक लाश बिपिन यादव की तो है, लेकिन दूसरी लाश भोला यादव की नहीं है।
कुमोदी यादव ने यह खुलासा नवगछिया के एसपी शेखर कुमार और एएसपी रमाशंकर राय के समक्ष पूछताछ के दौरान किया है। जब उससे यह पूछा गया कि तब वह दूसरी लाश किसकी है तो कहा कि और किसी की कहीं से बह कर आयी होगी। जिसका कोई आता पता नहीं है।
इस दौरान कुमौदी यादव ने अपना अपराध भी स्वीकार करते हुए बताया कि बिपिन ने ही मेरे भाई मुन्ना की हत्या बांका के एक पहाड़ पर लेजाकर की थी। जिसमें भोला भी शामिल था। इसलिए बिपिन और भोला की हत्या के लिये मैंने ही जाल बिछाया था। इसके लिए पहले थाना प्रभारी को 10 लाख का ऑफर दिया था इन काउंटर करने के लिये। जब वे तैयार नहीं हुए तब 2 लाख में सौदा किये। जिसमें से पचास हजार पहले दिये थे शेष डेढ़ लाख दोनों की हत्या हो जाने के बाद दे दिया।