ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी, छात्रों ने किया हंगामा


इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को छात्रों ने इंटर कौंसिल पर जमकर हंगामा किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी। हंगामा सुबह से दोपहर तक जारी रहा। मंगलवार को इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया था।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटर के रिजल्ट में काफी कम परीक्षार्थियों ने इस वर्ष सफलता हासिल की है। इस वर्ष मात्र 66.01 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। जबकि पिछले वर्ष 91 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। साथ ही पिछले वर्ष 51 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की थी जबकि इस वर्ष मात्र 18 प्रतिशत छात्रों को प्रथम श्रेणी मिला है।
इस संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि बहु विकल्प वाले प्रश्नों को खत्म करने के कारण रिजल्ट में काफी गड़बड़ी हुई है। बोर्ड ने इस वर्ष बहु विकल्प वाले सवालों का खत्म करने का निर्णय लिया था।