ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देखें वीडियो : नवगछिया नगर में निकली विशाल कलश शोभा यात्रा


नवगछिया नगर में मक्खातकिया स्थित हनुमान मंदिर से शनिवार की सुबह निकली विशाल कलश शोभा यात्रा ने नगर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमन किया। जिसमें लगभग पाँच सौ से अधिक महिलाएं तथा युवतियों ने माथे पर कलश लेकर इस शोभा यात्रा में भाग लिया।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
मक्खातकिया स्थित हनुमान मंदिर से निकली यह कलश शोभा यात्रा धर्मशाला रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, काली मंदिर रोड, दुर्गा स्थान चौक, रुंगटा सत्संग भवन रोड, गरीब दास ठाकुरबाड़ी रोड, प्रोफेसर कालोनी होते हुए पुनः मक्खातकिया स्थित हनुमान मंदिर वापस पहुँच गयी। जहां दोपहर में 72 घंटे का रामधून संकीर्तन प्रारम्भ होगा।