12 मई को जहां चुनाव होने हैं, उसमें सबसे प्रमुख वाराणसी की सीट हैं, जहां से पीएम पद के बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय के बीच मुकाबला है.
12 मई को यूपी की आजमगढ़ सीट पर भी वोटिंग होनी है. आजमगढ में मुलायम सिंह यादव और कुशीनगर की जनता आरपीएन सिंह की किस्मत का फैसला करेगी.
12 मई आखिरी दौर के लिए होने वाले मतदना में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की 6 सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में होने वाले वाराणसी के मतदान के लिए तमिलनाडु कॉडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
चुनाव आयोग से बीजेपी ने वाराणसी के डीएम और रिटर्निंग ऑफिसर प्रांजल यादव को हटाने की मांग की थी, बीजेपी की मांग को चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है.
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि 12 मई से पहले टीवी चैनल चुनावों से संबंधित एक्जिट पोल टेलीकास्ट ना करें.