नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया थाना क्षेत्र के विजयघाट पुल निर्माण स्थल पर सोमवार की दोपहर उस समय एक गोली चली जब वहाँ थानाध्यक्ष सह इंसपेक्टर रंजन कुमार एवं अवर निरीक्षक एके आजाद पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जबकि इस घटना से कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ।
मौके पर ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार एवं अवर निरीक्षक एके आजाद ने तीन को दबोच लिया। जिसमें से एक तेतरी पंचायत के मुखिया पुलकित सिंह का भाई दरोगी सिंह भी शामिल है। जिसे पहले भी एक बार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वहीं मौके पर ही एक देशी पिस्तौल और एक खोखा तथा दो जिंदा गोली के अलावा बीयर के दस खाली केन भी बरामद किया।