ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कोसी नदी किनारे मिली दो लाश, पहचान संभावित


नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्वपुरिया गाँव के समीप पुलिस द्वारा कोसी नदी किनारे दो लाश बरामद की गयी है। जिसमें से एक व्यक्ति का एक हाथ और एक पाँव के साथ साथ उसका सर भी कटा हुआ था। अनुमान है कि किसी दुश्मनी के कारण उसके इन अंगों को काट कर कोसी नदी में फेंक दिया था। वहीं दूसरे की भी हत्या कर लाश को कोसी नदी में फेंक दिया गया था। दोनों लाश की हालत काफी बिगड़ चुकी थी, अनुमान है कि इनकी हत्या दो तीन दिन पहले ही कर दी गयी थी।
जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने घटनास्थल पर पहुँच कर दोनों लाश को निकलवाया। जिसे पोस्ट मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
वहीं सर कटी लाश की पहचान रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव के बिपिन यादव (25 वर्ष) पिता स्व0 वासुदेव यादव के रूप में बतायी जा रही है। यह पहचान उसकी माँ बदामा देवी द्वारा किया गया है। जिसके अनुसार भवानीपुर गाँव के ही अपने गोतिया मुंशी यादव से जमीन का पुराना विवाद चल रहा है। जिसका मामला नवगछिया न्यायालय में लंबित है। शनिवार की रात मेरा बेटा बिपिन यादव अपने एक बांका के दोस्त भोला यादव के साथ घर आया था। दोनों खाना खाकर नौ बजे निकला था सो फिर वापस नहीं आया। जिसको गाँव का ही कुमोदी खोज रहा था।