नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव के कुमोदी यादव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर उसके ही गाँव के बिपिन यादव की माँ बदामा देवी ने अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। जो शनिवार की रात से गायब था।
पुलिस द्वारा कुमोदी यादव को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के दौरान उसने घटना को स्वीकारते हुए लाश को लगाए गये ठिकाने का पता बताया। जिसके आधार पर दोनों शव 6 मई की दोपहर खरीक थाना क्षेत्र के कोसी नदी किनारे से बरामद किया गया। जिसकी पुष्टि रंगरा सहायक थानाध्यक्ष पवन कुमार ने की है। जिसकी छानबिन में नवगछिया एसपी शेखर कुमार , एसडीपीओ रमाशंकर राय भी लगे रहे।