नवगछिया के गौतम यादव और बिनोद यादव के बीच चर्चित विवाद शनिवार को पूरी तरह से समाप्त हो गया। आखिरकार दोनों दबंग समझौता एक्सप्रेस पर चढ़ ही गए ।
जानकारी के अनुसार यह समझौता एक्सप्रेस राघोपुर स्थित लोकसभा प्रत्याशी बुलों मंडल के जंकशन से शुक्रवार को खुली थी। जिसका अंतिम स्टेशन शनिवार को नवगछिया कचहरी रहा।
नवगछिया कचहरी में शनिवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता पत्र बना। जिसकी प्रति नवगछिया पुलिस जिला के आदर्श थाना नवगछिया तथा बिहपुर थाना के अलावा नवगछिया एसडीपीओ को सौंपे जाने की बात बतायी गयी है।
बताते चलें कि गौतम यादव ने बिनोद यादव के खिलाफ नवगछिया थाना में 27 अप्रैल को पाँच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज कराया था। जिसके दूसरे दिन गौतन यादव के खिलाफ बिहपुर थाना में दो लाख रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद से दोनों पक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। जो यादव समुदाय को भी अच्छी नहीं लग रही थी। वहीं दोनों के बीच समझौता होने को सभी लोगों ने एक अच्छा कदम बताया है।