ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

उमर अब्दुल्ला की जागीर नहीं कश्मीर : संघ


जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने संबंधी बयान पर छिड़ी जंग में कूदते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पलटवार करते हुए कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास न करें। कश्मीर उनकी निजी जागीर नहीं है।
संघ के प्रवक्ता राम माधव ने अब्दुल्ला पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जो कुछ कहा, वह भारतीय जनता पार्टी का घोषित रूख है और उन्होंने एक सकारात्मक बहस शुरू करने की ही बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बहस में शामिल होने के बजाए तरह तरह की धमकियां देना उचित नहीं है।
उधमपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद को पटखनी देकर लोकसभा के लिए चुने गए जितेंद्र सिंह ने कल अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही कहा था कि जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए सभी संबंद्ध पक्षों से बातचीत शुरू की जा रही है।