ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बराती भरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित आठ घायल


नवगछिया में शनिवार की अहले सुबह मकन्दपुर चौक के समीप बराती भरी स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसकी वजह से तेतरी निवासी चालक रंजीत कुमार (27 वर्ष) पिता विंदेश्वरी साव सहित कुल आठ लोग घायल हो गये। जिनका प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में किया गया।
जानकारी के अनुसार यह बाराती पूर्णिया के लक्ष्मीपुर स्थित दुर्गा मंदिर से शादी कराकर लौट रही थी। घायलों में उपेंद्र साव(45), बिनोद साव (47), मणिकान्त (8), अरुण कुमार (40), विद्यानंद (32), रामदेव साव (65)और विक्की कुमार (23) शामिल थे।