ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

PM बनना है तो बचपना न करें मोदी: प्रियंका


लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के एन पहले एक बार फिर से प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है । अपने भाई राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के लिए अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी और कुमार विश्वास को भी निशाने पर लिया है।
पिछले तीन चार दिनों से लगातार प्रियंका गांधी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर हमला बोल रही हैं। पहले उन्होंने मोदी को नसीहत दी थी कि वो जनता को एबीसीडी का पाठ ना पढाएं फिर रविवार को कहा कि देश छप्पन इंच के सीने से नहीं दरिया दिल से चलता है। अब उन्होंने मोदी पर बच्चों जैसी बात करने का आरोप जड़ दिया है ।
प्रियंका ने कहा कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार कभी राहुल की तुलना किसी हास्य अभिनेता से करते है, कभी शहजादे कहते हैं तो कभी नमूना। अरे आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार है, उसकी गरिमा बना कर रखिए। बच्चों जैसी बातों के बजाय आप क्या करेंगे नौजवानों के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ये बताइए।
प्रियंका ने कहा कि राहुल अपने पिता राजीव गांधी की तरह है। प्रियंका ने कहा कि उनके पिता राजीव के पास एक दूरदर्शी सोच थी जिससे उन्होंने अमेठी का विकास किया। प्रियंका ने कहा कि राहुल ठीक अपने पिता की तरह है। राहुल के पास भी विकास के लिए दूरदर्शी सोच है। राहुल की सोच दूरदर्शी है। मैंने एक कार्यक्रम शुरू किया इस सोच के साथ कि आठ-दस गांव का भला हो जाए, राहुल ने देखा तो कहा की इसे सीमित मत रखो- इसे फैलाओ। आज करीब १२ लाख महिलाएं जुड़ी हुईं है।
राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि बाहर से प्रत्याशी आते है और कहते है कि अमेठी का विकास नहीं हुआ। कोई कहता है कि लाइट नहीं आती, कोई कहता है सड़क नहीं बनी। लेकिन उसका कारण कोई नहीं सोचता।
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि राहुल के सामने जो खड़े हैं उनमें से एक की सरकार न तो प्रदेश में है और न ही देश में, सिर्फ आलोचना करते है। कहते हैं कि पांच करोड़ की सांसद निधि से एक साल में केवल 5 किमी सड़क ही बनवा पाएंगे। प्रियंका ने कहा कि दूसरी नेता उस पार्टी से आती है जो कभी कंप्यूटर को लेकर राजीव जी का मजाक उड़ाते थे और आज राहुल जी का उड़ाते हैं।