ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस का एक मात्र उद्देश्य है भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव- एसपी


नवगछिया पुलिस का एक ही उद्देश्य है भयमुक्त, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। यह बातें नवगछिया पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार ने सोमवार को आदर्श थाना नवगछिया में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में कही। बैठक में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष व बाहर से आये पारा मिलिट्री फोर्स के पदाधिकारी शामिल थे। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी ने कहा कि विगत तीन माह से सभी पुलिस पदाधिकारी चुनाव कार्य में लगे हुए हैं। जिसके तहत नन-वेलेबुल वांरटी, फरारी की गिरफ्तारी, कुख्यात आरोपी के विरुद्ध सीसीए लगाकर थाना बदर किया गया। हम लोगों का कोई जाति धर्म नही हैं। एक ही धर्म है शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाना। 
उन्होंने कहा कि नवगछिया नक्सल प्रभावित पुलिस जिला नहीं हैं। फिर भी पुलिस बल को आवागमन के समय पूरी सावधानी बरतनी है। हमें जो भी बल उपलब्ध करवाया गया हैं, उसका इस्तेमाल कर फियर फ्री वोटिंग कराना है। थानाध्यक्षों से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया। समस्या का निदान वरीय पदाधिकारी से बातचीत कर किया गया। 
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामा शंकर राय, नवगछिया इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, बिहपुर इंस्पेक्टर एके सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष रंजन कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, परवत्ता थानाध्यक्ष सुनिल कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी उमाशंकर राय, रंगरा ओपी प्रभारी पवन कुमार इत्यादि मौजूद थे।