ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी खबर : नवगछिया में खुला चुनाव नियंत्रण कक्ष, आज शाम से थम जायेगा चुनावी शोर, बंद रहेगी शराब दुकान



नवगछिया में आज यानि 22 अप्रैल की से शाम से ही चुनावी शोर पूरी तरह से थम जायेगा । इसके साथ ही शुरू हो जायेगा सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से सीधा संबंध बनाने का सिलसिला। जिसमें चल सकता है मतदाताओं को रिझाने और मनाने का सिलसिला। जिसके तहत कुछ लेन देन की भी हो सकती है वारदात। लेकिन इसके लिए नवगछिया अनुमंडल प्रशासन और पुलिस जिला प्रशासन ने मुस्तैद रहने की बात कही है। इस दौरान शराब की खरीद बिक्री और इसकी आवा जाही भी बंद रहेगी ।
नवगछिया अनुमंडल में शांतिपूर्ण व भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष प्रारम्भ किया गया है। जो 24 घंटे तीनों पालियों में मतदान समाप्ति के बाद दूसरे दिन तक यानि 25 अप्रैल तक कार्यरत रहेगा। जहां कोई भी मतदाता या प्रत्याशी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। जिसका नम्बर इस प्रकार है-

नियंत्रण कक्ष नवगछिया- 06421-223103
नियंत्रण कक्ष नवगछिया- 06421-222008
एसपी नवगछिया - 9431800005
एसडीएम नवगछिया - 9473191385 

बताते चलें कि नवगछिया पुलिस जिला का पूरा क्षेत्र भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां 24 अप्रैल को मतदान होना है। जिसके तहत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 235 मतदान केंद्र के अलावा 6 सहायक मतदान केन्द्रों पर तथा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के 215 मतदान केन्द्रों के अलावा 10 सहायक मतदान केन्द्रों कुल 466 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है।